बलौदाबाजार। ग्राम कोकड़ी में चल रहे शिव महापुराण कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को शिव महापुराण की महत्ता बताते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि इस संसार में प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्मों का फल भोगना ही पड़ता है. इससे देवता भी अछुते नहीं रहे हैं इसलिए मनुष्य को अच्छे कर्म करना चाहिए, ताकि इस जन्म के साथ आने वाले जन्म भी आपका बहुत अच्छा हो सके. उन्होंने आगे कहा कि माता-पिता का सम्मान होना ही चाहिए, उनसे बड़ा कोई नहीं है. यदि हम उन्हें कष्ट पहुंचाते हैं तो आने वाले समय में हमें भी कष्ट मिलेगा पर यदि उनकी मन और आत्मा हमारी सेवा से तृप्त होती है तो हमारे ऊपर आने वाले संकट भी दूर हो जाते हैं.
लगभग 4 लाख श्रद्धालुओं से भरे कथा स्थल में प प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले ने शिव पुराण में वर्णित शिव भक्त के तप,साधना की शक्ति एवं प्रभाव पर विस्तारपूर्वक कथा का वाचन किया. पं. मिश्रा ने कहा, जब तक प्रभु की कृपा नहीं होती तब तक हम धर्म, भक्ति की ओर जा नहीं सकते. देवादि देव की कृपा से ही हम ईश्वर की ओर जा रहे हैं. बाबा भोलेनाथ की चैखट पर जाने पर ही सुख-शांति की प्राप्ति होती है. भगवान शिव और शिव तत्व से जुड़े रहोगे तो सोचने की जरूरत नहीं है कि आपका घर कौन चला रहा है. जब हम शिव की चरणों में हैं तो चिंता की जरूरत नहीं है. हम जो कर रहे हैं वो प्रभु इच्छा है इसलिए नाहक परेशान होने की जरूरत नहीं है. उसकी मर्जी है क्या देगा और क्या लेगा. आप साफ एवं पवित्र मन से जो भी काम करोगे उसका पूर्ण फल प्राप्त होगा. जब भी शिवालय जाए तब अपने मन में सत्यता रखें. सत्यता ही आपको भगवान शिव की कृपा दिलाएगा.