कांग्रेसियों के जेब में जा रहे छत्तीसगढ़ की जनता के पैसे : अमित शाह

कोरबा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां कहा कि हम देश में नक्सलवाद को मुक्त करने के कगार पर पहुंच गए हैं, और वर्ष-2024 से पहले समग्र रूप से नक्सलवाद से मुक्त करने की कोशिश होगी। उन्होंने भूपेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डीएमएफ की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। केंद्रीय गृहमंत्री ने जनसभा स्थल इंदिरा स्टेडियम में भीड़ भरी सभा में लोगों से दोनों हाथ उठाकर छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि उनका सौभाग्य है कि वो प्रभु राम के ननिहाल में आए हैं। शाह ने कहा कि अटलजी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य बनवाया। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य मानते थे। पहली बार चुनाव हुआ, और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। प्रदेश की जनता ने तीन बार जिताया। और डॉ. रमन सिंह को शासन चलाने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में भुखमरी, खस्ताहाल सडक़ें, और बेरोजगारी देने का काम दिया था। मगर भाजपा में छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य की ओर अग्रसर करने का काम किया।
उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने चावल देने का काम किया, और कांग्रेस वालों ने चावल खाने का काम किया। शाह ने कहा कि मोदीजी ने मुफ्त चावल देकर बड़ा काम किया है। घंटों बिजली नहीं रहती थी। रोड-रास्ता नहीं था। नक्सलवाद फैल रहा था। हमने गांव-गांव में बिजली पहुंचाने सडक़ें बनाने का काम किया। शाह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार करने, बलात्कार , और खून-खराबा बढ़ाने व जंगल साफ करने का काम किया है। केंद्रीय गृहमंत्री ने डीएमएफ का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा रहा है। छत्तीसगढ़ में भरपूर मात्रा में खनिज पदार्थ रहे हैं। तब हमने डीएमएफ की शुरूआत की। पूरे देश में 63 हजार करोड़ रुपये उस क्षेत्र के जनजातियों और विकास के लिए दिया। इस योजना में छत्तीसगढ़ को 9 हजार 234 करोड़ मिला है। उन्होंने पूछा कि विकास धन का आपने क्या किया? पैसा कहां गया। अमित शाह ने आगे कहा कि मैं बताता हूं कि पैसा कहां गया? 9 हजार 234 करोड़ रुपये कांग्रेस की भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया। उन्होंने जनता से विधानसभा चुनाव में कमल का बटन दबाने की अपील की, और कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा। इससे पहले जनसभा स्थल इंदिरा स्टेडियम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर व अन्य नेताओं ने उनका मंच से स्वागत किया। कोरबा व आसपास के चार जिले के भाजपा अध्यक्षों ने फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया।

error: Content is protected !!