गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां शुरू,कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे दायित्व

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। जिले में 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। जिला मुख्यालय के सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम स्कूल में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। कलेक्टर  डोमन सिंह ने आज सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश देते हुए अधिकारियों को दायित्व भी सांैपे। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ  अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन गरिमामय ढंग से किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह में विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों से संबंधित झॉकी तैयार करने का निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत, जल संसाधन, महिला बाल विकास, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, नगर निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उद्यानिकी, उद्योग, खाद्य, विद्युत मंडल, के्रड़ा, कृषि, पीएमजीएसवाई, सीएमजीएसवाई, जल संसाधन, श्रम सहित अन्य विभागों को झॉकी तैयार करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने मुख्य समारोह स्थल सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम स्कूल में पंडाल एवं बैठक व्यवस्था के साथ ही वहां साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश नगर निगम को दिए।  परेड के निरीक्षण के लिए जिप्सी पुलिस विभाग को एवं बेरिकेटिंग के लिए बांस-बल्ली की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दायित्व वनमंडलाधिकारी राजनांदगांव को सौपा गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की जिम्मेदारी शिक्षा अधिकारी तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को सौंपी गई। बैठक में जानकारी दी गई कि सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम स्कूल में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण प्रात: 9 बजे होगा। संयुक्त जिला कार्यालय में 8 बजे ध्वजारोहण होगा। सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन करने तथा 8 बजे तक ध्वजारोहण कर मुख्य समारोह में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए। कोरोनाकाल के बाद इस अवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूलों बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागिय झांकी का आयोजन होगा।

error: Content is protected !!