प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिए निगम टीम की कार्यवाही जारी; 51 किलो पालीथिन जब्त

मलमा मंडप के तहत शंकरपुर रोड से रेत व गिट्टी की जब्ती

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाये जाने तथा मलमा मंडप के तहत कार्यवाही पर नगर निगम सख्ती बरत रही है, अभियान चलाकर प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग पर प्रतिदिन कार्यवाही कर रही है। साथ ही मलमा मंडप के तहत सडक पर मलमा रखने पर संबंधित के विरूद्ध अर्थदण्ड वसूलने व जप्ती की कार्यवाही की जा रही है। इसी कडी मंे आज प्रतिबंधित प्लास्टिक का विक्रय करने एवं उपयोग करने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करते हुये 5 दुकानदारों से 11 हजार रूपये जुर्माना कर 51 किलो पालीथिन जप्त किये तथा मलमा मंडप के तहत शंकरपुर रोड में रेत एवं गिट्टी के अवैध भंडारण पर जप्ती की कार्यवाही किये। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण एवं प्रत्येक व्यक्ति व पशु-पक्षियों को प्लास्टिक के नुकसान से बचाने शासन द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध करने कडे कदम उठा रही है। शासन के मंशानुरूप नगर निगम द्वारा भी अभियान चलाकर प्रतिदिन प्रतिबंधित प्लास्टिक विक्रय एवं उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है। इसी प्रकार शहर को स्वच्छ एवं साफ रखने मलमा मडप के तहत भी कार्यवाही की जा रही है।
निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान पर कहा कि आज प्लास्टिक पर्यावरण को नुकसान पहुॅचाने के साथ साथ मानव जीवन सहित जीव जन्तु के स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव डाल रहा है, नुकसान से बचाने शासन द्वारा इसके विक्रय एवं उपयोग पर रोक लगाया जा रहा है। शासन मंशानुरूप नगर निगम का स्वास्थ्य अमला भी शहर में प्रतिदिन सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग एवं विक्रय नहीं करने समझाईस दे रहे है, समझाईस उपरांत विक्रय व उपयोग करते पाये जाने पर कडी कार्यवाही की जा रही हैै। कार्यवाही की कडी में आज गुडाखू लाईन क्षेत्र के शंकर प्लास्टिक से 2 हजार रूपये, अमन सेल्स से 5 सौ रूपये, कामठी लाईन क्षेत्र के कांकरिया प्लास्टिक से 4 हजार रूपये व साईनाथ प्लास्टिक से 3 हजार रूपये एवं जी.ई.रोड के रामलाल कवरलाल संस से 1 हजार 5 सौ रूपये इस प्रकार कुल 11 हजार रूपये अर्थदण्ड वसूला गया एवं 51 किलो पालीथिन जप्त किये। इसी प्रकार मलमा मडप के तहत शंकरपुर रोड में रेत व गिट्टी के अवैध भण्डारण पर रेत व गिट्टी जप्ती की कार्यवाही की गयी। उक्त अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने प्रतिष्ठानों की नियमित साफ-सफाई रखे एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का विक्रय व उपयोग न करे तथा सडक पर मलमा या बिल्डिंग मटेरियल न रखे, सडक पर रखा मलमा स्वमेव हटा लेवे, जिससे यातायात बाधित न हो। साथ ही उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा है कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करते हुये जब भी घर से निकले कपडे के थैला लेकर निकले तथा लोगो को भी इसके लिये प्रेरित करे, ताकि प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके।

error: Content is protected !!