राजनांदगांव(दैनिक पहुना)।आवेदक बलेश्वर साहू पिता भूवन लाल साहू उम्र 52 साल साकिन दामाबंजारी थाना छुरिया के द्वारा थाना उपस्थित आकर भूमि मुआवजा संबंधी पारिवारिक विवाद को लेकर ग्राम में पंचायत स्तर पर मीटिंग रखा गया था जिस पर पंचायत के द्वारा प्रार्थी को 5000/- रूपये अग्रिम रूप में देने हेतु मांग किये जाने पर आवेदक मीटिंग में रुपये देने मना करते हुए उठकर चला गया था जिस पर पंचायत द्वारा आवेदक को सामाजिक बहिष्कार कर सामाजिक लेनदेन व कृषि कार्यों में प्रतिबंध लगा दिये थे जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को किए थे। उन्होंने तत्काल शिकायत की निराकरण करने हेतु थाना प्रभारी छुरिया को निर्देश दिए थे। उक्त शिकायत गंभीर प्रवृत्ति का होने उचित मार्गदरशंन प्राप्त कर आज ग्राम दामाबंजारी में ग्राम पटेल, सरपंच, पंच एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में चलित थाना एवं जनचौपाल लगाकर शांतिपूर्वक सौभाग्य पूर्ण दोनों पक्षों से बातचीत कर उक्त शिकायत का निराकरण किया गया है। ग्रामवासियों को सामाजिक बहिष्कार के दुष्परिणों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाईश दिया गया। प्रार्थी को सामाजिक व्यवस्था बहाल कर आपसी सामाजिक लेन देन,कृषि कार्य आदि चालू किया गया। पुलिस के इस प्रयास से ग्रामवासी खुश होकर समाधान के धन्यवाद ज्ञापित किये।