नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पीएम मोदी मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे। दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन इंदौर के ब्रिलियंट क्नेंशन सेंटर में होगा। पीएम मोदी वर्चुअली इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी अपना संबोधन भी देंगे। शुभारंभ सत्र में सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी एवं गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली का संबोधन भी होगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान भी करेंगे संबोधित
प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी समिट को संबोधित करेंगे। उनके अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का भी वर्चुअल संबोधन होगा।सुविधाएं शानदार, संभावनाएं अपार,निवेशकों के लिए खुले हैं द्वार
देश-विदेश के निवेशक होंगे शामिल
11 और 12 जनवरी को होने वाले इस समिट में 84 देशों के 447 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा, इसमें सभी जी-20 के प्रतिनिधि, 5 हजार से ज्यादा उद्योगपति और प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
दोपहर 2 बजे से शुरू होगा सत्र
समिट के पहले दिन दोपहर दो बजे से एग्रीकल्चर, फूड एंड डेयरी प्रोसेसिंग, फार्मास्युटिकल और हेल्थ केयर, नेचुरल गैस एंड पेट्रो केमिकल्स सेक्टर में अवसर, रिन्यूवल एनर्जी विषय पर सत्र आयोजित होंगे। दोपहर तीन बजे से टेक्सटाइल और गारमेंट विषय पर विशेष सत्र भी होगा। शाम चार से साढ़े 5 बजे तक आईटी, पर्यटन, लॉजिस्टिक एंड वेयर-हाउसिंग, अर्बन एरिया में इंफ्रा-स्ट्रक्चर डेवलपमेंट विषय पर सत्र होंगे।
समिट के दूसरे दिन का शेड्यूल
समिट के दूसरे दिन भी विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित होंगे। सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच मध्य प्रदेश से निर्यात की संभावनाएं, सामाजिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वित्तीय सहायता जैसे कई चीजों पर चर्चा होगी। भारत की पांच ट्रिलियन की इकनॉमी में मध्य प्रदेश का योगदान, एयरो स्पेस और डिफेंस, भारत में मैन्युफैक्चरिंग को गति देने में मध्य प्रदेश का योगदान और शिक्षा और कौशल विकास पर निवेशकों के बीच चर्चा होगी।