एसपी ने किया ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ का शुभारंभ

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। यातायात शाखा प्रांगण में यातायात ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ एवं यातायात सुरक्षा प्रदर्शनी का शुभारंभ फीता काटकर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में डिप्टी कमिश्नर नगर पालिक निगम  सुदेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमति नेहा वर्मा, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता, प्रभारी यातायात अजय कुमार खेस, थाना प्रभारी कोतवाली नरेश पटेल, थाना प्रभारी लालबाग जितेन्द्र वर्मा, थाना प्रभारी बसंतपुर श्री सी.आर. चंद्रा प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक उमेश बघेल एवं पुलिस स्टाफ उपस्थिति थे। प्रदर्शनी में यातायात माडल यातायात उपकरण, यातायात सामग्री, दुर्घटना नियंत्रण के प्रचार-प्रसार हेतु पाम्पलेट-पोस्टर के माध्यम से आम जनों को जागरूक किया जा रहा है। यातायात सप्ताह के पहले दिन शहर में हेलमेट बाईक रैली निकाला गया जो शहर के मुख्य चौक चौराहों से गुजरा जिसके साथ ही चौक-चौराहों में वाहन चालकों को फूल भेंट कर यातायात पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।
यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आज 11 जनवरी से 17  जनवरी तक किया जायेगा। जिसमें यातायात सप्ताह के दूसरे दिन वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं गलत दिशा में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को रोकने हेतु समझाईश एवं कार्यवाही किया जायेगा। तीसरे दिन स्कूली बच्चों के द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्कूल कॉलेजों में प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान किया जायेगा। चौथे दिन निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया जायेंगा। पांचवे दिन शहर के चौक चौराहों में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम एवं ट्रक एवं ट्रेक्टर के साईड एवं पीछे की ओर रिफ्लेक्टिव टेप की जांच छठवे दिन स्कूली बच्चों द्वारा शहर में रैली/यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार स्लोगन सहित निर्धारित रूट में किया जायेगा। यातायात के सातवे एवं अंतिम दिन समापन समारोह के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को ईनाम वितरण किया जायेगा।

error: Content is protected !!