Share Market:गिरावट पर खुलकर बाजार ने बनाई बढ़त, HCL सहित इन कंपनियों पर जोर

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) पर बीते दो सत्र में रही गिरावट का असर गुरुवार सुबह भी दिखा और ट्रेडिंग की शुरुआत नुकसान के साथ हुई. लेकिन, कुछ ही देर बाद निवेशकों का भरोसा वापस लौट आया और वे खरीदारी करने लगे, जिससे बाजार में बढ़त दिखने लगी. आज ग्‍लोबल मार्केट में भी तेजी का रुख दिखा है, जिसका पॉजिटिव असर घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर पड़ेगा.

सेंसेक्‍स आज सुबह 23 अंक गिरकर 60,083 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 25 अंकों की बढ़त बनाकर 17,921 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. गिरावट पर ओपनिंग होने के बावजूद निवेशकों का सेंटिमेंट पॉजिटिव बना रहा और उन्‍होंने वापस खरीदारी शुरू कर दी और दोनों ही एक्‍सचेंज पर तेजी लौट आई. सुबह 9.38 बजे सेंसेक्‍स 128 अंकों की तेजी के साथ 60,234 पर ट्रेडिंग कर रहा था, जबकि निफ्टी 28 अंकों के उछाल के साथ 17,924 पर दिखने लगा.

कौन है आज का टॉप 5 गेनर
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही HCL Technologies, Coal India, Titan Company, Power Grid Corp और Grasim Industreis जैसी कंपनियों पर दांव लगाया और जमकर खरीदारी की, जिससे ये स्‍टॉक टॉप गेनर की सूची में आ गए. दूसरी ओर, Asian Paints, Tata Steel, Axis Bank, BPCL और Kotak Mahindra Bank जैसी कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली हो रही और ये स्‍टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में चले गए हैं.

किस सेक्‍टर ने दिलाई बढ़त
आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखा जाए तो सिर्फ निफ्टी मेटल और बैंक में ही गिरावट दिख रही, इसके अलावा बाकी सभी सेक्‍टर आज हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्‍यादा तेजी आईटी इंडेक्‍स में है, जहां 0.7 फीसदी का उछाल दिख रहा है. आज बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप पर भी 0.2 फीसदी का उछाल दिख रहा है.

हरे निशान पर एशियाई बाजार
एशिया के लगभग सभी शेयर बाजार आज सुबह बढ़त पर खुले और हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज आज सुबह 0.31 फीसदी की तेजी पर ट्रेडिंग करता दिखा तो जापान के निक्‍केई ने 0.03 फीसदी की बढ़त बना ली है. हांगकांग का शेयर बाजार 0.71 फीसदी तो ताइवान का 0.13 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है. दक्षिण कोरिया के कॉस्‍पी पर 0.27 फीसदी की तेजी दिख रही तो चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.01 फीसदी के उछाल पर है.

error: Content is protected !!