हमीरपुर. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से हादसे की एक दूसरी बड़ी खबर सामने आई है. यहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. ट्रक और कार की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई. टक्कर के बाद कार में आग लग गई और तीन दोस्तों की मौत हो गई.
दरअसल, पूरी घटना जरिया इलाके में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की है. यहां देर रात एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई और टक्कर के बाद कार में आग लग गई. जिससे तीनों दोस्तों की जलकर मौत हो गई. आग इतनी भयंकर थी कि मरने वालों की हडि्डयां तक राख बन गईं.
बताया जा रहा है कि जालौन के माधवगढ़ के गसिहारी गांव के रहने वाले राजेश और जितेंद्र कार से इलाहाबाद गए थे. उनके साथ मोहल्ला चमन दुबे का शरीफ भी था. तीनों इलाहाबाद में तारीख पर गए थे. जहां से लौटने के दौरान बुधवार की देर रात 11 बजे के आस-पास वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना के शिकार हो गए.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने कार के अंदर बचे शवों के कुछ अवशेषों को निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. वहीं घटना पर CM योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. CM ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही राहत एवं बचाव कार्य के सीएम ने निर्देश दिए हैं.