करियर गाइडेंस: आप भी करियर को लेकर है कंफ्यूज तो,सुनें..मोटिवेशनल स्पीकर संतोष जैन से

बालोद(दैनिक पहुना)। अपनी लाइफ में हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन सभी को एक जैसी सफलता मिले ये जरूरी तो नही। जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना। लेकिन अक्सर देखा गया है कि छात्र इस बात को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते है कि हम किस फील्ड का चुनाव करें और किसका नही।
अगर आप या आपके बच्चे भी उन लोगों में से है जो करियर को लेकर कंफ्यूज है तो इसका एक ही समाधान है वक्त रहते
करियर काउंसलर की मदद ले ली जाएं। एक करियर काउंसलिंग आपको अपनी योग्यता और इंट्रेस्ट के आधार पर करियर फील्ड का चुनाव करने में मदद करता है। एक सही करियर का चुनाव आपके न सिर्फ आपके सभी सपने पूरे कर सकता है बल्कि जिंदगी में आप जो बनना चाहते है वो बन भी सकते है। हमारा कहना है कि हर छात्र को अपनी लाइफ में करियर काउंसर की मदद लेनी चाहिए क्योंकि बाद में पछताने से अच्छा है पहले ही सोच लिया जाए। आज हम आपको यही बताने जा रहे है कि एक करियर काउंसलर कैसे एक छात्र के उज्जवल भविष्य में अहम भूमिका निभाता रहा है यह आयोजन दिनांक 13 जनवरी को जैन मंडल बालोद द्वारा संचालित महावीर इंग्लिस हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित है जिसमे मोटिवेशनल के रूप में छत्तीसगढ़ के जानेमाने मोटिवेटर सीए संतोष जैन उपस्थित रहेंगे।

error: Content is protected !!