-27 स्कूली बसों का मैकनिकल एवं फिटनेश चेकिंग कर यातायात नियमों एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने हेतु समझाईश दिया गया
– निबंध/वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शहर के स्कूली बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया
राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात दिलीप सिसोदिया के नेतृत्व में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस, सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव, कुंजलाल साहू प्र.आर. तेजकुमार किस्पोट्टा, अनुरंजन बारा, आर. कपिल श्रीवास्तव, घनश्याम महेश, ओमप्रकाश सिन्हा, रमेश मंडावी, सुनील ठाकुर की उपस्थिति में परिवहन विभाग के अधिकारी अति.क्षे. परिवहन अधिकारी यशवंत यादव, परिवहन निरीक्षक डी. एस. चुरेन्द्र एवं आरटीओ की टीम के सहयोग से 33वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के आज चौथे दिन प्रातः 10:00 बजे यातायात शाखा राजनंदगांव में लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 650 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 210 आवेदकों को लर्निंग लायसेंस जारी किया गया शेष आवेदनों को जमा कर 2-3 दिनों में लर्निंग लायसेंस जारी किया जायेगा।
साथ ही परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस सउनि थानेश्वर बांधव, शरद मसीह आर. नेतराम साहू की उपस्थिति में शहर के नीरज पाब्लिक स्कूल, अजीज पब्लिक स्कूल एवं वेसलियन स्कूल की कुल 27 बसों का मैकेनिकल एवं फिटनेश चेकिंग किया गया और यातायात नियमों एवं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को पालन हेतु समझाईश दिया गया।
इसी क्रम में प्रातः 10.00 बजे से निबंध प्रतियोंगिता विषय ‘‘बढ़ते सड़क हादसों के कारण व निदान’’का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के स्कूलों के कुल 66 प्रतिभागी सम्मिलित हुये निर्णायक की भूमिका में श्रीमति कीर्ति चोपड़ा, श्रीमति दुर्गा चौहान(सेवानिवृत व्याख्याता) अन्य सहयोगी रीतेश देवांगन, अनिरूद्व साहू, श्रीमति शैल परमार, श्रीमति मोनसी वर्गीस, राकेश यादव, फागेश्वर साहू आदि सहयोगी रहें।
इसी प्रकार शाम 4:00 बजे से वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय- ‘‘दुर्घटना’’- व्यक्ति की गलतियों के कारण होती है, न कि व्यवस्था के। जिसमें 25 स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिये, जिसमें यातायात प्रबंधन एवं समस्याओं के संबंध में पक्ष एवं विपक्ष में छात्र-छात्राओं ने बहुत ही सुंदर ढ़ंग से अपनी बातों को रखा गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम में निर्णायकगण श्रीमति दुर्गा चौहान सेवा निवृत्त व्याख्याता, श्रीमति कीर्ति चोपड़ा, की उपस्थिति में आयोजन किया गया।