सरकारी आंकड़ों में भले ही मरने वालों की संख्या 60 हजार बताई गई हो, लेकिन माना जा रहा है कि असल में यह आंकड़े और भी भयावह हो सकते हैं, क्योंकि अगस्त 2022 में चीन ने कोरोना से होने वाली मौत की गिनती का तरीका बदल दिया था. यह तरीका विश्व स्वास्थ्य संगठन के बताए फॉर्मूले से बिल्कुल अलग है. चीन में सिर्फ सांस की बीमारी और निमोनिया से हुई मौतों को ही कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या में जोड़ा जा रहा है.
10 लाख मौतों का अनुमान
इंटरनेशनल हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि चीन में कोरोना से कम-से-कम 10 लाख लोगों की मौत हुई है. चीन जब से कोरोना महामारी शुरू हुई है, तब से कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा छिपाता रहा है. चीन में अधिकारी पिछले एक महीने में एक दिन में पांच या उससे कम मौतों की रिपोर्ट कर रहे थे, लेकिन अंतिम संस्कार के लिए लंबी कतारों और भीड़ भरे अस्पतालों से निकलते हुए बॉडी बैग को देखते हुए ये आंकड़े अविश्वसनीय दिखाई देते हैं.