नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा के तीसरे सत्र के चौथे भाग की बैठक 16 जनवरी को सुबह 11 बजे प्रारंभ हो गई। हंगामे के चलते 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित हुई।
शासन के मुद्दे पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ टकराव के बीच आम आदमी पार्टी सरकार ने तीन दिवसीय शीतकालीन विधानसभा का सत्र बुलाया है। सूत्रों के अनुसार इस सत्र के दौरान सत्तापक्ष व विपक्ष के बीच भिडंत होने की संभावना है।
सोमवार को सदन शुरू होते ही हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। इस वजह से 10 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस सत्र में दिल्ली नगर निगम की बैठक के दौरान हुए हंगामे के मुद्दे और इसमें उपराज्यपाल की भूमिका पर भी चर्चा होने की संभावना है।
कोविड-19 को देखते हुए सभी विधायक सदन में फेस मास्क पहनकर आए हैं। वही एक तरफ शीतकालीन सत्र में बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है।