जयपुर. पहाड़ों के साथ राजस्थान में कड़ाके की ठंड से जन जीवन बेहाल हो गया है। राज्य में शीतलहर का कहर जारी है। सर्दी ने माउंट आबू में 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां न्यूनतम पारा माइनस 7 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले 27 जनवरी 2001 को पारा माइनस 6.8 डिग्री दर्ज हुआ था। माउंट आबू में सर्दी से यहां के लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी ठिठुराने लगा है।
यहां भी पारा माइनस में
प्रदेश के फतेहपुर में पारा माइनस 4.7 डिग्री रहा। जो देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम रहा। माइनस 2.5 डिग्री के साथ चूरू दूसरे व 0.5 डिग्री के साथ सीकर शहर प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा। दिनभर कंपकंपी छूटती रही। जयपुर में अधिकतम पारा 17.8 व न्यूनतम 5.6 डिग्री दर्ज किया गया।
अब और पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 3 दिन सर्दी कहर बरपाएगी। अगले 48 घंटे तक पाला पडऩे की स्थिति रह सकती है। 18-19 को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके असर से पारे में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी और शीतलहर से राहत मिलेगी। 22-24 के बीच कुछ स्थानों पर मावठ भी हो सकती है।