कर्मचारियों की बैंकिंग सुविधा के लिए कार्यालय में शुरू हुई HDFC बैंक की एक ब्रांच
राजनांदगांव। भारतीय पोल्ट्री की अग्रणी कंपनी आई.बी ग्रुप अपने कर्मचारियों को नई तकनीकों से लैस रखने और उनकी उन्नति के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है। इसी सोच के अंतर्गत ग्रुप ने 13 जनवरी को अपने कॉर्पोरेट प्रांगण में अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एन्ड ट्रेनिंग फैसिलिटी का उद्धघाटन किया। सेंटर के साथ कंपनी ने नये एमडी ऑफिस का भी उद्धघाटन किया। उक्त समारोह मुख्य अतिथि मसूद मल्लिक, सीईजो रिसस्टेनेबल लिमिटेड ने आई.बी. ग्रुप के चेयरमैन सुल्तान अली व एमडी बहादुर अली की उपस्थिति में सम्पन्न किया।
आई.बी. का नवनिर्मित ट्रेनिंग सेंटर 50,000 वर्ग फुट एरिया में बना है जो टेक्निकल ट्रेनिंग, टैलेंट डेवलपमेंट और इनोवेशन लैब्स के लिए काम करेगा जिसमें कुशल व्यवसायिक योजनाओं के माध्यम से सुगम डिजिटल वर्क कल्चर का निर्माण होगा। सेंटर न केवल आईबी कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाएगा, बल्कि आगे आने वाली पीढ़ी को भी प्रशिक्षित करेगा जो भविष्य में आई.बी. की सक्सेस जर्नी में शामिल होने के इच्छुक है। सेंटर आधुनिक लाइब्रेरी, हाई-टेक बोर्डरूम, क्लास रूम में इंटरेक्टिव बोर्ड और क्वालीफाइड ट्रेनर से सुसज्जित है जहां एक बार में 250 ट्रेनीज प्रशिक्षित हो पायेंगे। एम्प्लॉई की बैंकिंग आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने कॉरपोरेट ऑफिस में HDFC बैंक की एक ब्राँच भी शुरू की. जिसका शुभारंभ बहादुर अली ने किया। उद्धघाटन समारोह में कंपनी के डायरेक्टर जीशान अली, श्रीमति जोया आफरीन, श्रीमति तनाज अजीज और आई.बी. एंव HDFC बैंक के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।