राजनांदगांव। बीते 11 जनवरी को प्रार्थी मो.सदाब बेग पिता कलीमउल्ला बेग उम्र 26 साल निवासी मनकी एल.आई.जी.-09, थाना सोमनी स्थाई पता रायगढ़ एच.बी.सी. कॉलोनी द्वारा थाना सोमनी आकर लिखित रिपोर्ट कराया कि प्रार्थी की कार टाटा हेरियर सफेद रंग क्रमांक-सी.जी.-13-ए.टी.-6403 7 जनवरी के रात 7ः30 बजे अपने मनकी वाले घर के सामने खड़ाकर रायपुर गया था जो 8 जनवरी के शाम 5ः30 बजे घर आया तो उसकी कार टाटा हेरियर सफेद रंग क्रमांक-सी.जी.-13-ए.टी.-6403 नहीं थी। आसपास के लोगों से पूछताछ एवं अपने परिचित लोगों से पूछताछ करने पर कार के बारे में नहीं पता चला। अज्ञात आरोपी द्वारा कार चोरी कर लेजाने की रिपोर्ट पर थाना सोमनी में अपराध क्रमांक 03/23 धारा 379 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के निर्देशन मे तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सोमनी विनय सिंह बघेल एवं सायबर सेल प्रभारी उमेश बघेल के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया, जिनके द्वारा 02 टीम बनाकर अलग-अलग दिशाओं में रवाना किया गया था। टीम द्वारा बारिकी से सी.सी.टी.व्ही. फुटेज व टोल प्लाजा में चोरी गये गाड़ी की पतासाजी की गई। टोल प्लाजा ठाकुरटोला छ.ग., सांकोली, भण्डारा महाराष्ट्र में उपरोक्त टाटा हेरियर कार नागपुर की ओर जाते हुए पता चलने पर दोनों टीमों को अविलम्ब नागपुर महाराष्ट्र की ओर रवाना किया गया। टीम द्वारा लगातार सी.सी.टी.व्ही. फुटेज एवं तकनिकी सहायता से चोरी गये कार का रूट का पता लगाया गया।