जशपुर। तपकरा थाना अंतर्गत ग्राम सिंगीबहार में बुधवार सुबह तकरीबरन आठ बजे एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में तीन यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से राहत बचाव कार्य में जुट गई है। राहत यह है कि इस दुघर्टना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यात्री में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ के बेमेतरा जिले के तीर्थ यात्री बस में सवार होकर झारखंड स्थित प्रसिद्ध शिवधाम बैजनाथधाम गए हुए थे। बताया जा रहा है कि शिव दर्शन करने के बाद तीर्थ यात्री वापस बेमेतरा की ओर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री जांगजीर चांपा जिले के चंद्रपुर स्थित मां चंद्रहासिनी का दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में बस पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का कार्य जारी है। आशंका जताई जा रही है कि बस चालक को झपकी आ जाने से यह दुर्घटना हुई है। फिलहाल तपकरा थाना पुलिस घटना की जांच पडताल की जा रही है।
राज्यपाल का ट्वीट – जशपुर जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
जशपुर जिले में तीर्थयात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) January 18, 2023
तीसरी बड़ी सड़क दुर्घटना
बीते 18 दिंनो के अंदर यह तीसरी बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। नए साल के पहले ही दिन नारायणपुर थाना क्षेत्र में ग्रामीणों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी। इस हादसे में 2 ग्रामीणों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई थी। दूसरी घटना कुनकुरी में हुई थी। यहां,स्कूल से घर लौट रही छात्रा, पिकअप की ठोकर से काल के गाल में समां गई थी।