NPCIL Recruitment 2023: आईटीआई की पढ़ाई करने वालों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर आया है. सरकारी कंपनी में आईटीआई डिग्री धारकों की बिना परीक्षा भर्ती हो रही है. यह भर्ती न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, NPCIL ने निकाली है. भर्ती के माध्यम से NPCIL के तारापुर, महाराष्ट्र यूनिट में ट्रेड अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे. कुल 295 वैकेंसी भर्ती के तहत निकाली गई है.
बता दें कि संबंधित ट्रेड में आईटीआई करने वाले उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं. कहां और कैसे आवेदन करना है और चयन कैसे होगा, इसकी जानकारी नीचे साझा की जा रही है.
कहां करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को NPCIL की ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा. ध्यान दें कि आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी तक जारी है.
कितनी होनी चाहिए आयु
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 14-24 वर्ष के बीच की होनी चाहिए.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों के आईटीआई डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर उनका चयन संबंधी पदों के लिए किया जाएगा.