राजनांदगांव। प्रार्थी डिगेश्वर कंवर निवासी घोटिया, डोंगरगढ़ ने 8जनवरी को थाना बसंतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसका पिता बिंदिया राम कंवर पिता बुधारू राम कंवर उम्र 55 वर्ष साकिन घोटिया थाना डोंगरगढ़ का रिध्दी सिध्दी कालोनी राजनांदगांव में सिक्युरिटी गार्ड के पद पर काम करता था जो माह नवम्बर 2020 में गार्ड की नौकरी छोड़कर बिना बताये कही चला गया है कि सूचक के रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में गुम इंसान क्रमांक 02/2021 कायम कर पतासाजी प्रारंभ किया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सी.आर.चन्द्रा के नेतृत्व में बसंतपुर पुलिस द्वारा गुमशुदा के परिजनों, आसपड़ोस के लोगो से पूछताछ कर पतासाजी की गई।
इसी बीच पुलिस को नई तकनीक व सूत्र के जरिए जानकारी मिला की गुमशुदा बाड़ी घोर्री थाना डोंगरगांव क्षेंत्र में है जिसके बाद पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तत्परतापूर्वक गुमशुदा को दस्तायाब कर परिजनों को सुपुर्द किया। गुमशुदा की पता तलाश एवं दस्तायाबी में निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा थाना प्रभारी बसंतपुर, महिला प्र0आर0 खूशबू नागवंशी, आरक्षक विभाष सिंह का योगदान रहा।