राजनांदगांव। बीते 17 जनवरी को मुखबिर सूचना पर की पुलिस चौकी सुरगी क्षेत्र में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के पर्यवेक्षण पर पुलिस चौकी सुरगी, साइबर सेल एवं चीता स्कॉट की संयुक्त टीम तैयार कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना की गई पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम हल्दी में रेड कार्यवाही किया जहां से सात आरोपियों राहुल शर्मा पिता विजय शर्मा उम्र 36 वर्ष, रजत जैन पिता राजेश जैन उम्र 23 वर्ष,सौरव सिंह पिता बि. एस. सिंह उम्र 33 वर्ष,गौतम यादव पिता प्रदीप यादव उम्र 23 वर्ष,अंकित शर्मा पिता विनोद शर्मा 28 वर्ष, रोमील अग्रवाल पिता यशवंत अग्रवाल उम्र 28 वर्ष व रजत शर्मा पिता विनोद शर्मा उम्र 30 वर्ष को ताश पत्ती खेलते हुए रुपए पैसे का दांव लगाते धर दबोचा गया उनके कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं जुमला 1,12,000 रू जप्त कर पुलिस चौकी सुरगी थाना बसंतपुर में धारा 13 जूवा एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही की गई है ।