रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधाई कार्य मंत्रालय द्वारा मनोज वर्मा को रायपुर का (GP) लोक अभियोजक/ लोक अभिभाषक नियुक्त किया गया है । ज्ञात हो कि रायपुर के पूर्व लोक अभियोजक केके शुक्ला कि 62 वर्ष आयु पूर्ण होने के बाद से रायपुर लोक अभियोजक का पद रिक्त हो गया था जिस पर लंबे समय से नियुक्ति की चर्चाएं चल रही थी। लंबी प्रक्रिया के बाद मनोज वर्मा को लोक अभियोजक के रूप में नियुक्त होने पर अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है।
अधिवक्ता गणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल . विधि एवं विधाई कार्य मंत्री मोहम्मद अकबर , प्रदेश के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है आभार व्यक्त करने वालों में सर्वश्री हामिद हुसैन .आदित्य झा, राघवेंद्र सिंह ,अरविंद सिंह चीमा, राजू अली , निलेश ठाकुर. देवा देवांगन.यासमीन बेगम, विजय कुमार भोई, विजय लांजे, महेंद्र देवांगन, मोइनुद्दीन कुरैशी ,विवेक साहू, मोरिशा नायडू , रणवीर सिंह भामरा ,मोहन साहू , नईम रिजवी.विनोद भारत ,, कु. शमीम परवीन, राकेश सिंह ,ताराचंद कोसले, सादिक अली आदि है।