नई दिल्ली। रूस के पर्म अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से गोवा जा रहे अजुर एयर के चार्टर्ड विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद फ्लाइट को उज्बेकिस्तान डायवर्ट किया गया है. जहाज पर 2 शिशुओं और 7 चालक दल सहित कुल 238 यात्री सवार हैं.
गोवा आ रहे रूसी विमान में बम होने की बीते 11 दिनों में यह दूसरी घटना है. इसके पहले भी 10 जनवरी को मॉस्को से गोवा जा रहे रूसी विमान कंपनी ‘अजूर एयर’ के विमान को बम होने की सूचना पर गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराया गया था.
हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने ग्राउंड स्टॉफ और गरुड़ विशेष बल के जवानों को बोर्ड पर यात्रियों की सुरक्षित निकासी में मदद करने का निर्देश दिया. सभी को विमान से बाहर निकालकर पूरे विमान की और यात्रियों के सामान की गहराई से जांच की गई. कई स्तरों की जांच के बाद भी विमान में कुछ नहीं मिलने के बाद विमान को आगे के लिए रवाना किया गया था.