सीआईएसएफ में कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती, इस उम्र के अभ्यर्थी करें अप्लाई

CISF Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल/ड्राइवर एवं कांस्टेबल/ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर के पदों पर भर्ती निकाली है. पे-लेवल 3 के अंतर्गत इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. कुल पदों की संख्या  451 है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट www.cisfrectt.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सिर्फ ऑनलाइन मोड में आवेदन करने होंगे. आवेदन करने की लास्ट डेट 22 फरवरी 2023 है.

सफल आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन लिखित परीक्षा में मिले नंबर से बनी मेरिट के आधार पर होगा. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सीआइएसएफ द्वारा विज्ञापित पद अस्थाई हैं. इसके अंतर्गत कॉन्स्टेबल / ड्राइवर के 183 पदों और कॉन्स्टेबल / ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर (ड्राइवर फॉर फायर) के 268 पदों पर भर्ती होनी है.

जरूरी योग्यता

  • उम्मीदवारों की आयु 22 फरवरी 2023 को 21 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • हैवी मोटर व्हीकल या ट्रांसपोर्ट व्हीकल या लाइट मोटर व्हीकल या मोटर साइकल विद गियर कटेगरी में 3 साल का अनुभव होना चाहिए.

 सैलरी

अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पे मैट्रिक्स (21700-69100 रुपये प्रति माह) में पे लेवल-3 का वेतनमान दिया जाएगा.

 भर्ती प्रक्रिया

  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
  • फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (PET)
  • डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट
  • लिखित परीक्षा
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

error: Content is protected !!