बाल उद्यान चढ़ रहे अनदेखी के भेंट… झूले भी टूटे… और लगा कचरे का ढेर..

बालोद। बालोद नगर पालिका द्वारा संचालित पिंक गार्डन संजारी क्लब में गंदगी का आलम है पूरे गार्डन में जहां देखो वहां कचरे बिखरे पड़े हैं स्वच्छता में तीन स्टार रेटिंग वाला बालोद नगर पालिका के इस गार्डन में गंदगी देखकर आप अंदाजा लगा सकते है कि बाकी शहर के अंदरूनी गलियों का क्या हाल होगा गार्डन तो बना दिये हैं पर देखरेख के अभाव में यहां झूले भी टूटे पड़े हैं ग्रीन लॉन में भी चिप्स नमकीन पानी पाउच डिस्पोजल इधर उधर बिखरे पड़े हैं इस गार्डन में एक शौचालय भी बनाया गया है जो कि गदगी और बदबू से बेकार पड़ा है वहीं इस गार्डन के अंदर पैदल घूमने हेतु पथवे बनाया गया है जिस पर पेड़ो के पत्ते और रेत से लोगो का चलना मुश्किल है वहीं पथवे के किनारे लगे पेड़ो की शाखा इतनी बिखर गई है कि घूमने वाले अपना चेहरा बचाकर और झुककर चलने में मजबूर हैं बालोद शहर के सभी गार्डनों का कमोबेस यही हाल है सिर्फ गार्डन बना दिया गया है पर देखरेख के अभाव में सारे गार्डनों का खस्ताहाल है वहीं वार्डो के पार्षद भी शायद इस समस्या से सरोकार नही रखते हैं जिसका खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है

error: Content is protected !!