नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 जनवरी यानि कल दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Mayor Election) के लिए मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव होगा. 6 जनवरी को मेयर चुनाव के दौरान हुए भारी हंगामे और तोड़फोड़ के बाद ये चुनाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस चुनाव के लिए निगम और सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. खास तौर पर आप और बीजेपी ने इस बार किसी भी हालत में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने की ठान ली है.
सदन की कार्यवाही के लिए कार्यसूची जारी
यही वजह है कि आप और बीजेपी दोनों ही निगम द्वारा जारी कार्यसूची का पालन करने की बात कह रही हैं. दरअसल चुनाव से एक दिन पहले MCD ने सदन की कार्यवाही के लिए कार्यसूची जारी की है, जिसके मुताबिक सबसे पहले चुने हुए पार्षद शपथ लेंगे और उसके बाद मनोनीत पार्षदों की शपथ होगी. शपथ के बाद मेयर, डिप्टी मेयर और 6 स्टैंडिंग कमिटी के सदस्यों का चुनाव होगा.
हंगामे के चलते मेयर का चुनाव पहले टल चुका है
दरअसल, पिछली बार मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई जा रही थी, जिसके बाद आप-बीजेपी के बीच भारी हंगामा और भिड़ंत देखने को मिली थी, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी और मेयर का चुनाव टल गया. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कार्यसूची का पालन करने की बात कही. साथ ही बीजेपी से भी कार्यसूची का पालन करने की अपील की है.
मेयर पद के चुनाव में बीजेपी ने जीत का किया दावा
हालांकि जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी मेयर चुनाव के लिए बीजेपी से कार्य सूची का पालन करने की बात कर रही है तो वहीं अपना मेयर बनाने की बात कर रही है. दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने कहा कि बीजेपी दमखम के साथ चुनाव लड़ने जा रही है. निश्चित तौर पर दावा है हमारा कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगला मेयर बीजेपी का होने जा रहा है. बीजेपी के इस बड़े दावे और आम आदमी पार्टी की अपील के बीच सबकी निगाहें फिलहाल कल होने वाले मेयर चुनाव पर टिकी हैं.
मार्शल और दिल्ली पुलिस की होगी अतिरिक्त तैनाती
हालांकि पिछली बार हुए हंगामे और तोड़फोड़ को ध्यान में रखते हुए इस बार सदन चलाने के लिए पहले से ज्यादा तैयारी भी की गई है. इस बार मेयर चुनाव के दौरान मार्शल और दिल्ली पुलिस के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी ताकि हंगामा करने वाले पार्षदों को तुरंत सदन से बाहर किया जा सके. ऐसा इसलिए ताकि सदन की कार्यवाही और चुनाव शांतिपूर्ण तरीक़े से पूरी की जा सके. सदन की कार्यवाही 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से निगम मुख्यालय में शुरू होगी. और इस दौरान सदन की पूरी कार्यवाही की मॉनिटरिंग भी की जाएगी.