सड़क पर आवागमन के दौरान दुर्घटना की अक्सर बनी रहती है आशंका
राजनांदगाँव। नगर पालिका निगम के अंतर्गत लखोली से कन्हारपुरी जाने वाले मुख्य मार्ग की दशा बिगड़ती ही जा रही है। इस खस्ता हाल मार्ग का दंश यहाँ के क्षेत्र वासियों क़ो लम्बे समय से झेलना पड़ रहा है। इससे पूर्व उक्त मार्ग पर डामरीकरण कब किया गया था, यह शायद ही किसी क़ो याद हो। चुनाव आते ही उक्त मार्ग पर मरहम पट्टी कर, खानापूर्ति की जाती रही है। लेकिन नये सिरे से पूरी सड़क पर डामरीकरण कब हो पायेगा, यह कहना मुश्किल है। गौरतलब हो कि, शहर के पूर्वी छोर में बसे, इस वृहद क्षेत्र में एक बहुत बड़ी आबादी निवास करती है। बस्तियाँ सघन होते -होते कन्हारपुरी ग्राम जुड़ चुकी है। इस मुख्य मार्ग से एक बड़ी संख्या रोज आवागमन करती है, लेकिन उक्त बदहाल मार्ग में चलना किसी चुनौती से कम जान नहीं पड़ता। जगह – जगह बड़े – बड़े जानलेवा गड्ढों से लोगों की जान पर बन आई है। इस मार्ग पर राहगीरों का चलना दुभर हो गया है। बड़े बड़े तेज रफ़्तार वाहनों के कारण धूल के गुबार उठते रहते हैं, पल भर में ही सर पर धूल की मोटी परत जम जाती है। सड़क किनारे खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार दिन भर कपड़ा मारने का ही काम करते रहते हैं। इस धूल के गुबार से कब मुक्ति मिलेगी, जानलेवा गड्ढों से कब छुटकारा मिलेगा, यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है।