दिल्ली में MCD मेयर का चुनाव फिर टला

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद सबकी निगाहें मेयर चुनाव पर टिकी हुई हैं। लेकिन आज यानी मंगलवार को भी दिल्ली को नई महापौर नहीं मिलेंगी।

दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान हंगामे के चलते आज भी मेयर चुनाव नहीं हो सका।हंगामे के बाद बैठक को आगामी तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, जब तक नए मेयर का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक एमसीडी पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा कार्य देखेंगी। इससे पहले 6 जनवरी को चुनाव होना था, लेकिन आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच हुए हंगामे के चलते चुनाव नहीं हो पाया था।

बता दें कि छह जनवरी को बैठक जहां खत्म हुई थी, वहीं से आज मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी। आज आप पार्षदों के ‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारों के बीच पहले सभी मनोनीत सदस्यों को बारी-बारी से शपथ दिलाई गई। इसके बाद सभी निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली। वहीं, शपथ समारोह के दौरान भाजपा नेताओं ने “जय श्री राम” और “भारत माता की जय” के नारे भी लगाए।

error: Content is protected !!