जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने जेईई एडवांस्ड में अब तक के सर्वाधिक नंबर पाकर आल इंडिया टॉप किया है. उन्होंने जेईई-एडवांस्ड के इतिहास में अब तक के सर्वाधिक 360 में से 348 अंक हासिल किए हैं. एलन करियर इंस्टीट्यूट के छात्र मृदुल अग्रवाल ने 360 में से 348 अंक यानी 96.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. इससे पहले मृदुल ने जेईई मेन्स में भी टॉप किया था. मृदुल जेईई एडवांस में टॉप करके अब आईआईटी मुम्बई से कम्प्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहता हूं. फ्यूचर में अपना स्टार्टअप शुरू करके देश के लिए कुछ नया करना चाहते हैं. मृदुल मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं. उनके पिता प्रदीप अग्रवाल एक प्राइवेट फर्म में अकाउंट्स मैनेजर हैं, वहीं मां पूजा अग्रवाल गृहिणी है. उन्होंने कहा कि पूरे साल मां और टीचर्स ने पढ़ाई के लिए खूब मोटिवेट किया.
JEE Mains के भी टॉपर हैं मृदुल
जेईई मेन में आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त करने वाले मृदुल अग्रवाल ने फरवरी जेईई-मेन के बाद मार्च में भी 100 पर्सेन्टाइल को लेकर कोशिश की थी, जो सफल रही, जेईई-एडवांस्ड में अच्छे रिजल्ट की उम्मीद थी जो अपेक्षा के अनुरूप रहा. बता दें कि मृदुल ने 10वीं कक्षा में 98.2 प्रतिशत एवं 12वीं कक्षा 98.66 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. जेईई मेन में ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल करने के साथ ही उन्होंने बिटसेट में 428 अंक स्कोर किए.