दंतेवाड़ा। विनय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, दंतेवाड़ा, सुरेन्द्र सिंह कमाण्डैंट 231 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे है “बस्तर के वास्ते अमन के रास्ते” नक्सल विरोधी अभियान के तहत शासन की पुनर्वास नीति और नक्सलियों पर बढ़ते दबाव के चलते कुल 7 ईनामी सदस्यों ने आज सुरेन्द्र सिंह कमाण्ड़ेंट 231 बटालियन के अथक प्रयासो से पुलिस अधीक्षक कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी में हुंगा मड़कामी (डी०ए०के०एम०एस अध्यक्ष) (01 लाख ईनामी)]कु० देवे मड़कामी (के०ए०एम०एस अध्यक्षा) (01 लाख ईनामी), बंडी मड़कामी (के०ए०एम०एस सदस्या), हड़मा उर्फ मल्लू (मिलिशिया सदस्य), आयते मड़कामी (के०ए०एम०एस०उपाध्यक्षा) ,भीमे मड़कामी (मिलिशिया सदस्या) व देवे मड़कामी (सी०एन०एम०सदस्या) सभी सक्रिय माओवादी निवासी नीलावाया थाना गादीरास जिला सुकमा के निवासी है।
उक्त सभी माओवादी नक्सली संगठन में जुड़कर मिलिशिया सदस्य/सदस्या व अध्यक्ष/अध्यक्षा का कार्य कर रहे थे तथा गांव वालो को नक्सली विचार धारा के बारें मे बताकर प्रचार प्रसार करना,गांव में बडे़ नक्सली लीडरों के आने पर मींटिग के लिए विचार धारा के बारें में बताकर प्रचार प्रसार करना, गांव मे बडे नक्सली लीडरो के आने पर मींटिग के लिए गांव वालो को डरा धमका कर इकट्ठा करना, जगह जगह पर माओवादी विचारधारा का बैनर/पोस्टर लगाना तथा पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए आईई0डी0 लगाना तथा फोर्स के आने की सूचना देने का कार्य करते थे ।