राजनांदगांव। उदयाचल नेत्र चिकित्सालय, राजनांदगांव में एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर टेलीमेडिसिन विशेष चिकित्सा परामर्श देगा। मरीजों को इस नई सुविधा के साथ हेल्थ एटीएम मशीन की सुविधा भी प्राप्त होगी। उदयाचल में आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में वक्ताओं ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आज हमारे राज्य के अधिकतर जिलों में लोगों को विशेषज्ञ परामर्श के लिए रायपुर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल रायपुर द्वारा उदयाचल नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से राजनांदगांव में विशेष टेली मेडिसिन परामर्श क्लिनिक की सुविधा प्रारंभ हो रही है, जिसमें एनएच एमएमआई के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर, डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि हम राजनांदगांव में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के लिये प्रयास कर रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोगों को गंभीर से गंभीर बीमारियों के लिये महानगरों में बड़े अस्पतालों के लिए भटकना नहीं पड़ता क्योंकि एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल, रायपुर में सभी प्रकार की बीमारी का अत्याधुनिक तकनीक द्वारा किफायती दर में इलाज होता है और अब राजनांदगांव में लोगों को और पास उदयाचल नेत्र चिकित्सालय में हृदय रोग, न्यूरो, पेट एवं आंत रोग, स्त्री रोग, किडनी रोग, हड्डी रोग, कैंसर रोग, मूत्र रोग के एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा टेलीमेडिसिन सुविधा के जरिये विशेष परामर्श दिया जाएगा, जिसके लिए मरीज अग्रिम पंजीयन करवा कर अपना परामर्श समय सुनिश्चित कर सकते हैं। प्रश्न के उत्तर में डॉ. शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत और डॉ. खूबचंद बघेल दोनों स्वास्थ्य योजनाओं को फालो करते हैं।
जेनेरिक दवाओं को भी प्रोत्साहित करते हैं। दूसरी सुविधा के रूप में एक हेल्थ एटीएम मशीन खेमुका परिवार डोंगरगढ़ वालों की तरफ से उदयाचल में स्थापित की गई है जिसमें मात्र 10 मिनट में लगभग 60 टेस्ट बहुत ही कम दरों पर मिलेगा। यह छत्तीसगढ़ की पहली मशीन है।
इस अवसर पर उदयाचल के संरक्षक पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, अध्यक्ष प्रकाशचंद श्रीश्रीमाल, कोषाध्यक्ष अशोक मोदी, डॉ. राजेन्द्र, डॉ. धर्माराव, डॉ. देवांगन सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।