राजनांदगांव. शहर के आठवीं क्लास के 13 वर्षीय बालक अलौकिक रामटेके ने अपने जन्मदिन की राशि भारतीय सेना के नाम की अलौकिक का जन्मदिन 26 जनवरी का है अपने जन्मदिवस पर जन्मदिन में खर्च की जाने वाली राशि में से कटौती करते हुए 5000 रूपये की राशि को प्रधानमंत्री सहायता कोष में भारतीय सेना के नाम से जिलाधीश डोमन सिंह के माध्यम से गणतंत्र दिवस पर भेंट की अलौकिक रामटेके पिता लव कुमार रामटेके गौ माता श्रीमती दीपा रामटेके अधिवक्ता छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पुत्र हैं व्हाइट बियर मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थी हैं अलौकिक ने प्रेस को बताया कि मैं बड़ा होकर भारत की रक्षा व सुरक्षा के लिए काम करना चाहता हूं विशेषकर भारतीय कानून व्यवस्था के लिए क्योंकि मेरे माता पिता पेशे से वकील हैं मैंने प्रतिवर्ष अपने जन्मदिवस के खर्च से कुछ पैसा बचाया है जिसे मैं भारतीय सेना को सहयोग के रूप में देना चाहता हूं जब मैंने यह बात अपने माता-पिता को बताई तो वह बहुत खुश हुए और इस कार्य में मेरा सहयोग करने लगे इस तरह में राशि 5000रूपये जमा करता हूं उक्त जी का लॉकेट ने अपने माता पिता के साथ जिलाधीश राजनांदगांव को एडीएम एवं जिला पंचायत सीईओ तथा समस्त जिला कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम में भेंट किया जिलाधीश ने अलौकिक को जन्मदिन की बधाई के साथ अपने काम के लिए शुभकामनाएं दी अलौकिक के माता-पिता तथा परिवार के सदस्य हमने पालक इस कार्य से काफी उत्साहित हैं तथा गर्व महसूस कर रहे हैं कि उनका पुत्र देश की देश की सेना की चिंता अभी से कर रहा है नन्हे बालक की इस जज्बे को दिल से सलाम करते हैं भारत देश का प्रत्येक नागरिकों को यही सोच रखनी चाहिए.