Defence Jobs 2023: सेना में जाना अधिकतर युवाओं का सपना होता है. ऐसे में आप गणतंत्र दिवस के मौके पर सेना के विभिन्न इकाईयों से लेकर केंद्रीय सुरक्षा बलों में नौकरी पा सकते हैं और देश सेवा कर सकते हैं. वर्तमान में भारतीय सेना, CRPF, सीआईएसएफ समेत कई जगह भर्तियां निकली हुई हैं. जिनके लिए उम्मीदवार जल्द फॉर्म भर लें.
Army Recruitment 2023: सेना भर्ती 2023
आर्मी के जबलपुर रेजिमेंटल सेंटर में ग्रुप सी पदों पर भर्तियां निकली हैं. जिसके तहत रसोईया, नाई, सफाई वाला, टेलर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है. उम्मीदवार पदों के लिए 11 फरवरी तक ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
AOC Recruitment 2023: आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स भर्ती
रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आर्मी आर्डिनेंस कॉर्प्स में ट्रेड्समैन मेट एवं फॉयरमैन पदों पर भर्तियां निकली हैं. जिसके तहत कुल 1793 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. भर्ती के लिए फिलहाल शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. पूरा नोटिफिकेशन 28 जनवरी को आएगा.
CRPF Bharti 2023: सीआरपीएफ भर्ती
CRPF यानी केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल में ASI एवं हेड कॉस्टेबल पदों पर भर्तियां निकली है. जिसके लिए उम्मीदवारों को 31 जनवरी तक आवेदन का मौक़ा दिया गया है. 12वीं पास उम्मीदवार भर्ती के तहत आवेदन जमा कर सकते हैं.
CISF Recruitment 2023: सीआईएसएफ भर्ती 2023
CISF यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कांस्टेबल/ ड्रायवर एवं ड्राइवर कम पंप ऑपरेटर पदों पर वैकेंसी निकली हैं. कुल 458 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. जिसके लिए 23 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. 10वी पास उम्मीदवार 22 फरवरी तक अप्लाई कर सकते है.