रायपुर। छत्तीसगढ़ के आगामी बजट के स्वरूप और विधायकों द्वारा राशि की मांग को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विधायकों को विकास कार्य के लिए सरकार से पैसे नहीं मांगना चाहिए, क्योंकि सरकार के पास उन्हें देने के लिए पैसे नहीं है. बल्कि कांग्रेस के विधायकों को अवैध शराब को संरक्षण देने की मांग करनी चाहिए, इससे फंड फ्लो बढ़ेगा
भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कहा कि शिक्षा और रोजगार के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. गोबर खरीदी में गौठानो को मजबूत करने पर चर्चा करनी चाहिए. जितने भी गोवंशी हैं, गाय के अतिरिक्त जितने पशु माने जाते हैं, उन सबके मूत्र को खरीदने की मांग करनी चाहिए, इसमें रोजगार की संभावनाएं हैं.
वहीं भारत जोड़ो यात्रा को लेकर अजय चंद्राकर ने कहा कि इससे राहुल गांधी की छवि में परिवर्तन हुआ है. वे दाढ़ी अच्छी रख रहे हैं. उनकी दाढ़ी आधी पक गई है, ये दिख रहा है. जहां तक सियासी फायदे की बात है, अब नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में चुनाव हैं, इसमें सब दिख जाएगा.
रमन सिंह पर कांग्रेस के आरोपों पर किया पलटवार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को त्रिपुरा के स्टार प्रचारक बनाये जाने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस में एक ही परिवार है, सब स्टार प्रचारक होते है. वहीं कांग्रेस के डॉ. रमन सिंह को आज तक पार्षद चुनाव की जिम्मेदारी भी नहीं मिलने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के पास नेताओं की एक सूची है. महत्वपूर्ण ये हैं कि प्रचार अभियान को कैसे गति दे सकते हैं, ऐसे नेताओं की जरूरत हैं.