चेन्नई और कोलकाता के बीच होगा खिताबी मुकाबला आज, कुछ देर में होगा टॉस

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. शाम 7 बजे इस मुकाबले का टॉस होगा जबकि मैच 7:30 बजे शुरू होगा. IPL 2021 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट फैन्स इस मैच के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की नजर चौथी बार खिताब अपने नाम करने पर होगी. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की नजर तीसरी बार खिताब अपने नाम करने पर होगी.

हेड-टू-हेड
दोनों टीमों ने 26 बार आईपीएल में एक दूसरे का सामना किया है. जहां सीएसके ने 16 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि केकेआर ने 9 में जीत हासिल की है. सीएसके ने केकेआर के खिलाफ पिछले पांच मुकाबलों में से चार जीते हैं. आंकड़ों के हिसाब से पलड़ा चेन्नई का भारी नजर आ रहा है.

पिच रिपोर्ट

दुबई की पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन रही है. लेकिन हाल ही में, ट्रैक ने थोड़ा धीमा होने के संकेत दिए हैं. मौजूदा आईपीएल में 11 में से नौ मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने जीते हैं. जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी. इस मैच में टॉस काफी अहम साबित होने वाला है.

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती

          

 

error: Content is protected !!