बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर का बुरा हाल, हाईवे ब्लॉक, एयर ट्रै‍फ‍िक में देरी, ट्रेनें चलनी बंद

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में एक बार फिर मौसम (Weather) ने करवट बदला है. यहां बारिश (Rain) के साथ बर्फबारी देखने को मिली है. बर्फबारी (Snowfall) के कारण कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. इसके कारण यातायात (Transportation) में देरी का सामना करना पड़ रहा है. हवाई सेवाओं में काफी देरी हो रही है. ट्रेन सेवाओं (Train Transportation) को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है. जम्मू-श्रीनगर (Jammu-Srinagar Highway) हाईवे ब्लॉक कर दिया गया है.

रेलवे लाइन पर जमे बर्फ को हटाने का काम किया जा रहा है. बर्फ हटने तक ट्रेन सेवा को निलंबित किया गया है. बर्फ साफ होते ही रेलवे अपना परिचालन फिर से शुरू कर देगा. बर्फ साफ होने के बाद पहले WDS 4 जाएगी उसके बाद फिर ट्रेन चलने की उम्मीद है. कल रात हुई भारी बर्फबारी के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
श्रीनगर में कल भारी बर्फबारी देखने को मिली. लगभग रात तीन बजे से इस इलाके में बर्फबारी शुरू हुई. कई जगहों पर 2 से 3 इंच बर्फ गिरी है. जिसके कारण इलाके में ठंड भी बढ़ी है. तापमान फिलहाल 3 डिग्री है लेकिन ठंड काफी बढ़ गई है. कई गाड़ियों के ऊपर बर्फ जमा हो गई है. लोग गाड़ियों से भी बर्फ को हटा रहे हैं.

कल देर रात हुई बर्फबारी के कारण सड़कों और रेलवे पटरियों पर बर्फ की चादर चढ़ गई है. जिसे हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. बर्फबारी के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हवाई सेवाओं में भी देरी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है. अभी यहां और बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

 

error: Content is protected !!