राजनांदगांव में लंबे समय तक पदस्थ रहे पुलिस अफसर सचिन देव शुक्ला आज हुए सेवानिवृत्त

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय अटल नगर नवा रायपुर सीआईडी विभाग में पदस्थ रहते हुए एआईजी सचिन देव शुक्ला आज रिटायर हो गये हैं। सब इंस्पेक्टर के रूप में अपनी सेवा शुरू करने वाले श्री शुक्ला राजनांदगांव जिले में प्रशिक्षण काल से ही लंबे समय तक सेवायें दे चुके हैं। वे सुलझे हुए और व्यवहार कुशल पुलिस अधिकारी के रूप में लोकप्रिय रहे हैं। खेल और गीत-संगीत में भी अच्छी रूचि रही है। सामाजिक अपराधों की रोकथाम के साथ-साथ नक्सल उन्मूलन में भी उनके योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता। राजनांदगांव में मानव तस्करी रोकने में भी उन्होने विभागीय जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया।
3 जनवरी 1961 को छत्तीसगढ़ के धमतरी में जन्मे सचिन देव शुक्ला अविभाजित मध्यप्रदेश में 1987 बैच के पुलिस उप निरीक्षक रहे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा धमतरी और रायपुर में हुई। रायपुर के विज्ञान महाविद्यालय से उन्होंने स्नातक किया। उनके पिता नायब तहसीलदार रह चुके हैं।

error: Content is protected !!