एक राय होकर आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरणा, दोनों आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। थाना साल्हेवारा के अपराध क्र. 35/2021 धारा 306, 34 भादवि. एक राय होकर आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरणा के मामले में फरार दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गये हैं। आरोपी साबीर मोहम्मद उर्फ सोनू पिता मीर मोहम्मद उम्र 25 साल और आसमीर खान उर्फ छोटू पिता मीर मोहम्मद 29 साल साकिनान वार्ड नं. 15 साल्हेवारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
प्रकरण का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विष्णु निषाद पिता रामसिंग निषाद 51 साल साकिन ग्राम भाजीडोंगरी थाना साल्हेवारा ने गत 18 सितंबर को प्रातः 9 बजे थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि इसका पुत्र मृतक सरोज निषाद 17 सितंबर की रात्रि 8 बजे के लगभग गांव के अपने घर के पास दुकान में सोने गया था, फिर 18 सितंबर की प्रातः 8 बजे इसकी लड़की रमोतीन बाई ने दुकान में जाकर देखा कि इसका भाई सरोज निषाद दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। यह जानकारी होने पर सूचक की रिपोर्ट पर थाना साल्हेवारा में मर्ग क्र. 12/21 धारा 174 जा.फौ. कायम कर शव पंचनामा जांच कार्यवाही में लिया जाकर मृतक सरोज निषाद के शव का पीएम कराया गया। मर्ग जांच दौरान परिजन के कथन एवं सुसाइड नोट पर आरोपीगण के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्र. 35/21 धारा 306 34 भा.दं.सं. कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में आरोपी सोनू खान, आसमीर खान घटना दिनांक से फरार था जिसका पता तलाश किया जाकर गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर ज्यूडिशियल रिमांड हेतु भेजा गया है।

          

 

error: Content is protected !!