भैंसातरा प्रायमरी स्कूल में शिक्षकों की कमी;परीक्षायें समीप;विद्यार्थी समेत पालक चिंतित

आज कलेक्टर को सौंपा गया मांगपत्र

राजनांदगांव। समीपस्थ ग्राम भैंसातरा में शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग को लेकर वहां के पालकों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। कलेक्टर जनदर्शन में सौंपे गये मांग पत्र के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला भैंसातरा में पहले 4 शिक्षक पदस्थ थे,जिनमें से 2 को स्थानांतरित कर दिया गया है। अब दर्ज 104 विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिये मात्र दो शिक्षक हैं। दो शिक्षकों की कमी ऐन वार्षिक परीक्षा की तैयारी के समय भी बनी हुई है जिससे विद्यार्थियों सहित पालकों में चिंता बनी हुई है। शासन के नियम के तहत 30 विद्यार्थियों के लिये एक प्रधान पाठक व एक सहायक शिक्षक होने चाहिये। इस नियम के अनुसार दो और शिक्षक अविलंब पदस्थ करने की मांग उचित ही प्रतीत होती है।

 

error: Content is protected !!