श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट में बुधवार को आए हिमस्खलन के बाद दो विदेशी स्कीयर मारे गए, जबकि कई अन्य भारतीय वहां फंस गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. कुमार ने कहा कि गुलमर्ग के अफरवत क्षेत्र में स्कीयर हिमस्खलन की चपेट में आ गए. यह हादसा कश्मीर की पहाड़ियों में भारी बर्फबारी के कुछ दिनों बाद हुआ है.
इससे पहले, बारामूला जिला पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा था, ‘हिमस्खलन गुलमर्ग में एक प्रसिद्ध स्की रिज़ॉर्ट अफरवत चोटी हापथखुद में हुआ. बारामूला पुलिस ने अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव अभियान शुरू कर दिया है. कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.’
WATCH- People run for safety as snow avalanche hits Afarwat peak HapathKhud in Gulmarg, Kashmir. Rescue operation has been launched by Baramulla police along with other agencies. #Kashmir #Gulmarg #SnowAvalanche pic.twitter.com/u5FaUR8k94
— Umar Ganie (@UmarGanie1) February 1, 2023
अधिकारियों ने बताया था कि दो विदेशी नागरिक (स्की करने आए) और दो ‘गाइड’ के लापता होने की खबर है. हालांकि, अब दो विदेशी टूरिस्टों के मौत की पुष्टि की गई है.
गौरतलब है कि गुलमर्ग का अफरवत इलाका एक विवादित हिमालयी क्षेत्र है, जिस पर भारत और पाकिस्तान दोनों द्वारा पूर्ण रूप से दावा करते हैं, हालांकि प्रत्येक देश केवल इसके कुछ हिस्सों को ही नियंत्रित करता है.