एडीएम से मिलकर की शिकायत;सहायक आयुक्त को बताया लापरवाह
राजनांदगांव। शहर के पेंड्री स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अव्यवस्था-दुर्व्यवस्था को लेकर वहां का पालक संघ आंदोलित हो गया है। अपने 418 बच्चों के भविष्य को अंधकारमय भांपकर पालकगण अपने बच्चों को घर वापस लाने के मूड़ में है। इतना ही नहीं, वहां के शिक्षकीय अमले के द्वारा कथित तौर से पालकों पर ही लगाये गये आरोप से उनका पारा और चढ़ गया है। आदिवासी समाज के नेता विष्णुदेव ठाकुर के नेतृत्व में आज पालकों का एक डेलिगेशन एडीशनल कलेक्टर सीएल मार्कण्डे से मिला भी जिनसे वहां प्राचार्य और अधीक्षक बदले जाने के साथ इन पदों पर दीर्धावधिक नियुक्ति तथा बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग भी की। अतिरिक्त जिलाधीश ने उनकी बातों से कलेक्टर को अवगत कराने की बात कहते हुए बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में तथा वार्षिक परीक्षा की समीपता के मद्देनजर उन्हें एकलव्य विद्यालय में ही रहने देने के साथ बच्चों को अनुशासित बनाये रखने में पालकों की भी जिम्मेदारी बताई। ज्ञापन सौंपने गये पालकसंघ ने अतिरिक्त कलेक्टर के कार्यालय कक्ष में एकलव्य विद्यालय की अव्यवस्था-दुर्व्यववस्था के लिए वहां उपस्थित सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एस.के वाहने पर भी लापरवाही का आरोप लगाया। इस मौके पर जिला शिक्षाधिकारी राजेश सिंह भी उपस्थित थे। दूसरी ओर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के इसी कुप्रबंधन को लेकर पालक संघ का धरना-प्रदर्शन आंदोलन भी कलेक्टोरट के सामने फ्लाई ओवर के नीचे चल रहा है।