राजनांदगांव। पार्थी शैलेन्द्र राजपूत ने बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बीते 28 जनवरी को अपने मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक सीजी 08 आर 8700 को अपने ऑफिस चोला मंडलम फायनेस कंपनी के सामने स्थित पार्किग में लॉक कर खड़ी किया था। रात्रि 8:00 बजे ऑफिस से घर जाने के लिये निकला तो देखा मोटर सायकल पार्किग में नहीं था। आसपास में पता तलाश किया पता नहीं चला। अज्ञात चोर द्वारा मोटर सायकल को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 41/2023 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान माल मुल्जिम पतासाजी पर मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि इंदिरा नगर चौक के पास एक व्यक्ति बजाज पल्सर मोटर सायकल बिक्री करने की फिराक में घुम रहें है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसंतपुर श्री सी.आर. चन्द्रा के नेतृत्व में थाना बसंतपुर पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिया के संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम हेमंत साहू पिता विचार साहू उम्र 19 साल निवासी लखोली थाना कोतवाली का होना बताया। पुलिस द्वारा मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मोटर सायकल को चोला मंडलम फायनेंस कंपनी के पार्किग से चोरी करना बताया गया। आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल पल्सर को जप्त कर आरोपी द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने से आज 1 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा, प्रधान आरक्षक शंभूनाथ द्विवेदी, आरक्षक विभाष सिंह एवं प्रवीण मेश्राम की सराहनीय योगदान रहा।