कांकेर। जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसएफ के जवानों और पुलिस ने नक्सल स्मारक को ध्वस्त किया है. यह स्मारक डीवीसी सदस्य दर्शन पद्दा के नाम पर बनाया गया था. यहां से जवानों ने नक्सलियों के बैनर भी जप्त किया है. यह कार्यवाही बीएसएफ 132BN तथा पुलिस बल द्वारा किया गया. नक्सल उन्मूलन पर निकले जवानों के पार्टी को आमाटोला खैरीपदर के जंगल में मारे गए नक्सली का स्मारक बना दिखा जिसे जवानों ने ध्वस्त कर दिया है.
31 अक्टूबर को अंतागढ़ अंचल के कडमे के जंगलों में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें जवानों ने डीवीसी सदस्य दर्शन पद्दा सहित दो नक्सलियों को मार गिराया गया था. दर्शन पद्दा का मारा जाना उत्तर बस्तर में नक्सलियों को बहुत बड़ा नुकसान था. डीवीसी सदस्य दर्शन पद्दा पहले परतापुर एरिया कमेटी का सदस्य और बड़गांव एलजीएस का कमांडर था. उसके मारे जाने के बाद नक्सलियों ने स्मारक बनाया था. नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मानते हैं.