नैशनल हाईवे में चक्काजाम

जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा-3 माह पहले अल्टीमेटम देने के बाद भी नहीं सुधरी खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की खोभा रोड

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 53 में जिले के सड़क चिरचारी से खोभा रोड 14 किमी. को ठीक करने की मांग को लेकर सड़क चिरचारी में चक्का जाम हो रहा है। जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह चक्काजाम आंदोलन मंडल भाजपा छुरिया के रविन्द्र वैष्णव के नेतृत्व में सुबह 11 बजे से किया जा रहा है, जिसमें आंदोलनकारियों की संख्या का पता अभी नहीं चल सका है। इधर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश पटेल ने बताया कि तीन माह पहले खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की खोभा रोड 14 किमी. को दुरूस्त करने की मांग की गई थी। नहीं सुधारे जाने पर यह आंदोलन करने विवश होना पड़ा।

श्री पटेल ने बताया कि पार्टी के आंदोलन में शामिल हैं। ज्ञात हो कि यह आंदोलन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनांदगांव जिला प्रवास के दौरान हो रहा है। मंडल भाजपा के महामंत्री ने अपराह्न साढ़े तीन बजे बताया कि सड़क चिरचारी में हो रहे इस आंदोलन में एक हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटी हुई है। वहीं पुलिस व सिविल प्रशासन के अधिकारी भी मान-मनौवल के प्रयास में लगे हुए हैं।

error: Content is protected !!