राजनांदगांव। कालीकट (केरल) में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी भारोत्तोलन (वेटलिफ्टिंग) प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें स्व. हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी महाविद्यालय से प्रतिनिधित्व करते हुए जय भवानी व्यायाम शाला ने एन.आइ.एस. कोच अजय लोहार के मार्गदर्शन में अभ्यासरत व दिग्विजय कालेज में अध्ययनरत् कु. ज्ञानेश्वरी यादव ने ४९ किग्रा वर्ग समुह में ७८ किग्रा स्नैच व ९१ किग्रा क्लिनजर्क कुल वजन १६९ किग्रा वजन उठाकर अपने गु्रप मं प्रथम स्थान पर रहे वरन ऑल ग्रुप महिला वर्ग में भी सबसे ज्यादा वजन उठाकर बेस्ट लिफ्टर ऑफ आल इंडिया यूनिवर्सिटी का खिताब अपने नाम की । जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक व जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अमित आजमानी जी ने बताया की आल इंडिया यूनिवर्सिटी केरल में आयोजित की गई थी जिसमें व्यायाम शाला के होनहार खिलाड़ी व जुनियर वल्र्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडल विजेता ज्ञानेश्वरी यादव शुरू से मेहनती खिलाड़ी है इसके साथ हमारे व्यायाम शाला के महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी कु. रंजना यादव, सोनाली यादव, नेहा सोनकर, रिमझिम मैगी भी स्व. हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी व राजनांदगांव दिग्विजय कालेज से प्रतिनिधित्व किये है । ये सभी खिलाड़ी अपने – अपने ग्रुप में अच्छा प्रदर्शन किये । इन सभी खिलाडिय़ों के सफलता पर जिला भारोत्तोलन संघ व जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक अमित आजमानी संरक्षक अजय श्रीवास्तव, डोमन महोबिया, नीलू शर्मा, जीतू मुदलियार, संघ के सचिव अशोक श्रीवास, उपाध्यक्ष चोवाराम सोनकर, दीपक ठाकुर, मनोज यादव, आकाश सोनी, अंकुश आजमानी, सहसचिव तामेश्वर बंजारे, नाहिद अख्तर, रितेश घरड़े, अभिषेक आजमानी, पे्रम कापसे, जय पटेल, नारायण लोहार, कोषाध्यक्ष बसंत मैगी जय भवानी व्यायाम शाला के सचिव शेख वसिम सहसचिव नीरज शुक्ला, कोषाध्यक्ष विवेक रंजन सोनी, प्रशिक्षक एन.आइ.एस.कोच अज लोहार व्यायाम शाला व संघ के वरिष्ठ सदस्य दाऊद खान, रामा यादव, अजय कुलदीप, नितिन शर्मा, नोमेन्द्र यादव, गणेश साहू, जग्गु ठाकुर, गौकरण सोनकर, मजहर खान, दिग्विजय कालेज के प्राचार्य टाण्डेकर सर, क्रीड़ा अधिकारी सर, श्रीमती सरला साहू, कु. कोमल गुप्ता आदि सदस्यों ने बधाईदी। यह जानकारी जिला वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव अशोक श्रीवास ने दी ।