लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि केंद्रीय बजट विकसित भारत की कल्पना को साकार करने वाला है. अमृत काल में भारत के अगले 25 वर्ष का विजन बजट में छुपा है. भारत दुनिया की सबसे तेजगति की अर्थव्यवस्था है. भारत आज दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया. उससे यूपी की जनता लाभान्वित होने जा रही है. अमृतकाल के पहले बजट में पहले वर्ष से आजादी के शताब्दी वर्ष तक कैसा भारत चाहते है. विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने वाला सर्वस्पर्शी समावेशी बजट है. समाज के प्रत्येक तबके को बजट में अवसर देने का काम किया है.
इन अवसर को सप्तऋषि के रूप में लिया है. योगी ने कहा कि सप्तऋषि के रूप में सात प्राथमिकता तय की है. समावेशी विकास, अंत्योदय की परिकल्पना, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड इन्वेस्टमेंट, रेलवे का बजट पहले से अधिक है, 50 नए एयरपोर्ट बनाने जा रहे हैं. इसका सबसे अधिक फायदा यूपी को मिलेगा. यूपी ने सबसे ज्यादा हाइवे का प्रस्ताव भेजा है. सक्षमता को सामने लाना भी प्राथमिकता है. यूपी के लिए बड़ी संभावना है. ग्रीन ग्रोथ भी प्राथमिकता है. यूपी में ग्रीन एनर्जी, हाइड्रोजन एनर्जी पर यूपी में काम हो रहा है.
युवा शक्ति की प्राथमिकता का लाभ यूपी को मिलेगा. यूपी में सबसे अधिक युवा है. केंद्रीय बजट विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करता है. 2047 में हर भारतवासी कह सकेगा कि वह सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति का निवासी है. 25 साल का विजन बजट में छिपा है. आर्थिक विकास दर 7 फीसदी पहुंचाने का लक्ष्य है. भारत की प्रति व्यक्ति आय दोगुना हुई है. अंत्योदय के तहत 15 करोड़ यूपी की जनता मुफ्त अनाज ले रही है. पीएम आवास का लाभ पात्रता सूची के हर व्यक्ति को मिल जाएगा.