Pension Scheme Latest News: केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से पेंशन पाने वालों के लिए बड़ी जानकारी दी गई है. अगर आप भी पेंशन का फायदा लेते हैं तो अब आपको बड़ा फायदा मिलेगा. केंद्रीय बजट 2023-24 में वन रैंक वन पेंशन (OROP) योजना के तहत सशस्त्र बलों के पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनरों के संशोधन के लिए और सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए 28,138 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इससे पेंशन पाने वाले लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा.
कितने फंड का हुआ अलॉटमेंट
बजट में वित्त वर्ष 2022-23 में 3,582.51 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2023-24 में 5,431.56 करोड़ रुपये के बजट अनुमान के साथ भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) के आवंटन में वृद्धि की गई है.
केंद्रीय बजट में हुआ ऐलान
आपको बता दें यह वृद्धि पूरे भारत में अनुभवी बल सदस्यों और उनके आश्रितों के लिए ‘कैशलेस स्वास्थ्य सेवा’ और बेहतर ‘सेवा वितरण’ सुनिश्चित करेगी. केंद्रीय बजट ने अग्निवीर कोष को छूट-छूट-छूट (E-E-E) का दर्जा भी प्रदान किया है.
जारी किया गया बयान
बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2023-24 में रक्षा पेंशन बजट में 15.5 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. पूर्ण रूप से, यह राशि बजट अनुमान 2023-24 में 1,38,205 करोड़ रुपये है, जबकि बजट अनुमान 2022-23 में यह राशि 1,19,696 करोड़ रुपये थी.
जरूरतें होंगी पूरी
इसके अलावा, आरई 2022-23 आवंटन 1,53,415 करोड़ रुपये पर 28 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज करता है, जो 33,718 करोड़ रुपये है. इसमें वन रैंक वन पेंशन (OROP) के तहत सशस्त्र बल पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों के संशोधन के कारण आवश्यकता को पूरा करने के लिए 28,138 करोड़ रुपये की राशि शामिल है.