क्रियान्वयन में निक्षय मित्र के रूप में पंजीयन कराने की अपील
राजनांदगांव। बीते 3 फरवरी को जिला क्षय कार्यालय में टी बी के मरीजों को निक्षय मित्र के सहयोग से डॉ अल्पना लूनिया एवं स्टाफ मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पोषण आहार प्रदान किया गया।
डॉ अल्पना लूनिया ने बताया की जिले में एक पहल करते हुए यश प्रदीप शर्मा एवं परंपरा ग्रुप के सदस्यों ने सामने आकर निक्षय मित्र के रूप में पंजीयन कराया एवं टी बी के कुछ मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया एवं प्रति माह प्रदान किया जाएगा।प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान में कोई भी व्यक्ति, एन जी ओ, ट्रस्ट, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि टी बी के मरीजों को गोद लेकर पौष्टिक आहार मरीजों को नक्षिय मित्र बनकर सीधे किट प्रदान कर सकते है । जिला क्षय विभाग के प्रोजेक्ट अधिकारी भूषण साहू ने बताया की भारत को 2025 तक टी बी मुक्त किया जाना है छत्तीसगढ़ राज्य को 2023 तक टीबी मुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान का कियान्वयन किया जाना है जिसके अंतर्गत अधिक से अधिक दानदाता व्यक्ति को निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत कर टीबी मरीजों को उपचार पूर्ण होने तक (6 माह / 1 वर्ष तक) पोषण आहार प्रदाय किये जाने हेतु प्रेरित किया जाना है, जिससे कि टीबी मरीजों के ईलाज में सहयोग प्राप्त हो सके एवं उनके प्रति भेद-भाव को दूर किया जा सके जिससे राज्य को टीबी मुक्त किये जाने में सहायता मिल सकता है । राजनांदगांव की परंपरा शिक्षण एवम प्रशिक्षण संस्थान “परम्परा ग्रुप” ने निक्षय मित्र के रूप में पंजीकृत होकर टीबी मुक्त भारत अभियान में पोषण आहार टी बी के मरीजों को प्रतिमाह उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली है। कोई भी समाजसेवी टी बी के मरीजों को गोद लेकर पौष्टिक आहार मरीजों को नक्षिय मित्र बनकर सीधे किट प्रदान कर सकते है । यश शर्मा ने बताया की कोई व्यक्ति, संस्था या कंपनी यदि पोषण आहार देना चाहती है तो वे संस्था के पास या टी बी के मरीजों को सीधे किट बनाकर दाल डेढ़ किलो, गेहूं या चावल तीन किलो, सोया ऑयल आधा किलो, मिल्क पाउडर एक किलो आदि पोष्टिक आहार का दान दे सकता है।जो जरूरत मंद मरीज को दिया जा सके। ज्यादा से ज्यादा निक्ष्य मित्र बने एवम सहयोग करें। इस कार्यक्रम में केशव देशमुख, मनोज सिंह, लोकेश शर्मा, लोचन साहू, भूपेश साहू, स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ उपस्थित