उत्तराखंड के जोशीमठ जैसा संकट अब जम्मू-कश्मीर में सामने आया है. जम्मू के डोडा जिले में जमीन धंसने से 21 घरों में दरारें आई है. और दीवारें गिरने लगी है. इससे लोगों में दहशत का माहौल है. सूचना पर आपदा से पीड़ित लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. घटना के कारणों की जांच के लिए जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम भी पहुंच गई है.
अब तक 19 घरों, 1 मस्जिद और 1 मदरसे को खाली कराया गया है. डोडा शहर से 35 किमी दूर किश्तवाड़-बटोटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ठाठरी इलाके के नई बस्ती गांव में मिट्टी के खिसकने के कारण घरों की दीवारों में दरारें आई है. और दीवारें गिरने लगी है. अधिकारियों का कहना है कि मिट्टी खिसकने के कारणों की जांच के लिए विशेषज्ञों को गांव भेजा गया है. डोडा के उपायुक्त विशेष महाजन ने कहा, हम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं.
डीएम ने कहा- बचना मुश्किल
डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने 2 फरवरी को बताया था कि दिसंबर में एक घर में दरारों की सूचना मिली थी. कल तक 6 इमारतों में दरारें थीं, लेकिन अब ये दरारें बढ़ रही हैं. ये इलाका नीचे की ओर जा रहा है, इसका बचना मुश्किल है. सरकार की कोशिश है कि इसे यहीं रोक दिया जाए.