सर्दियों में जाइये डलहौजी, बेहद सुंदर है हिमाचल का यह हिल स्टेशन

इस महीने बनाइये डलहौजी का टूर

डलहौजी में टूरिस्टों को प्रकृति का अनुपम सौंदर्य देखने को मिलता है. आपने अभी तक डलहौजी नहीं घूमा है, तो इस महीने आप यहां का प्लान बना सकते हैं. यह खूबसूरत हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में है.

डलहौजी में देखिये बर्फबारी

सर्दियों में सैलानी डलहौजी में बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं. यह हिल स्टेशन धौलाधार पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है. यहां की मनमोहक वादियों, झरनें, पहाड़ और जंगल पर्यटकों का दिल जीत लेते हैं.

कई-टूरिस्ट प्लेस हैं आसपास

इस हिल स्टेशन के आसपास पर्यटकों के घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं. यहां सैलानी सुभाष बावली, बरकोटा हिल्स और पंचपुला जा सकते हैं.

विदेशों-से आते हैं टूरिस्ट

इस हिल स्टेशन की सुंदरता पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं. यहां की बर्फबारी देखने लायक होती है.

मिनी-स्विट्जरलैंड कहलाता है यह हिल स्टेशन

इसकी खूबसूरती के कारण इस हिल स्टेशन को भी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है. यहां के खुले घास के मैदान स्विट्जरलैंड की तरह हैं.

error: Content is protected !!