जनरल नॉलेज में अर्थव्यवस्था, राजनीति, इतिहास, सामाजिक व्यवस्था, खेलकूद और विज्ञान जगत से प्रश्न पूछे जाते हैं. बता दें कि, इस विषय से प्रश्न लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू राउंड में भी पूछे जाते हैं.
देश की सबसे बड़ी परीक्षा यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा है. इस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा डर जनरल नॉलेज विषय में लगता है. इस विषय में अर्थव्यवस्था, राजनीति, इतिहास, सामाजिक व्यवस्था, खेलकूद और विज्ञान जगत से प्रश्न पूछे जाते हैं. बता दें कि, इस विषय से प्रश्न लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू राउंड में भी पूछे जाते हैं. इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी अक्सर ऐसे जनरल नॉलेज के ट्रिकी प्रश्न पूछते हैं, जिससे परीक्षार्थियों को जवाब देने में कठिनाई हो. इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों के वास्तविक योग्यता और मानसिक प्रबलता की जांच होती है. यहां जनरल नॉलेज के 10 ऐसे सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं जो अकसर प्रतियोगता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं.
सवाल 1- किस देश ने अनिवार्य मृत्युदंड को समाप्त किया है ?
जवाब- मलेशिया ने 10 जून 2022 को घोषणा की कि वह अनिवार्य मृत्युदंड को समाप्त करने के लिए सहमत हो गया है.
सवाल 2- भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किसने की थी?
जवाब- भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत का श्रेय लॉर्ड मैकाले को जाता है इनका पूरा नाम थॉमस बेनिंगटन मैकाले था.
सवाल 3- दुनिया के किस देश में सबसे ज्यादा डाकघर हैं?
जवाब- दुनिया भर के देशों में सबसे अधिक डाकघर भारत में है. भारत में डाकघर की संख्या 1,55,618 है.
सवाल 4- ऐसी कौन सी चीज है जो लोहे को खींच सकती है लेकिन रबड़ को नहीं?
जवाब- चुंबक.
सवाल- 5. हरियाणा हरिकेन के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम हरियाणा हरिकेन (तूफान) रखा गया है. वह एक तेज गेंदबाज और मध्यम क्रम के बल्लेबाज थे. महान ऑलराउंडरों में से एक के रूप में उन्होंने 1983 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की.
सवाल- 6. फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
जवाब- फीफा वर्ल्ड कप 2022 इस साल नवंबर में कतर में आयोजित होने वाला है. विश्व के 200 से अधिक देशों ने इस वर्ल्ड कप फुटबॉल स्पर्धा में क्वालीफाई करने का प्रयास किया. इसमें मेजबान कतर सहित केवल 32 टीमें ही 2022 फुटबॉल विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकीं.
सवाल- 7. वो कौन सा काम है जो लोग मरने के बाद भी कर सकते हैं?
जवाब- अंगदान.
सवाल- 8. राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की अधिकतम और न्यूनतम आयु कितनी होती है?
जवाब- भारत मे राष्ट्रपति बनने की कोई अधिकतम आयु नही है लेकिन न्यूनतम आयु 35 वर्ष है.
सवाल- 9. वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब- काला कोट पहनने से एडवोकेट के गर्मी सहन करने की शक्ति बढ़ती है. काला रंग द्रष्टिहीनता का प्रतीक होता है इसलिए कानून को अंधा माना जाता है.
सवाल- 10. उज्जैन का प्राचीनकाल में क्या नाम था?
जवाब- उज्जैन के प्राचीन नाम अवन्तिका, उज्जयनी, कनकश्रन्गा आदि है.